आज दूसरे दिन सोने के दाम व चांदी के दाम में तेजी आई है. शुक्रवार को सर्राफा मार्केट में गुरुवार की तुलना में 173 रुपये की तेजी आई.
सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव यानी करेंट प्राइस 173 रुपये चढ़कर 52,874 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं चांदी का हाजिर भाव 323 रुपये प्रति किलो बढ़कर 67,768 रुपये पर बंद हुआ. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 14 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इतने पर बंद हुए
रेट में परिवर्तन (रुपये/10 ग्राम)
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है. खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव भिन्न-भिन्न जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में छोटी अंतर होता है.