अच्छी नौकरी और बेशुमार पैसा होने के बावजूद भी कई बार घर में पैसों से लेकर समस्याएं बनी रहती है। कितना भी धन कमा लो लेकिन घर में बरकत नहीं होती है। जिसका कारण खराब वास्तु दोष भी होता है कई बार इसका कनेक्शन आपके घर में रखी कुछ चीजों से भी होता है। जो घर में सुख शांति को कलह और क्लेश में बदल देती है। अगर आप भी वास्तुशास्त्र में विश्वास रखते हैं तो इन बातों को जरूर ध्यान में रखें।
आपको बता दें कि दूध वाले पौधे जैसे आंकड़े या बरगद का पौधा घर में नहीं लगाना चाहिए। इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है साथ ही सेहत पर भी काफी नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है।
तिजोरी में कभी भी मुकदमे वाद विवाद से संबंधित कोई भी कागजात नहीं रखना चाहिए। वास्तु के मुताबिक यह चीजें पैसे की बर्बादी करवाती है। तिजोरी के ऊपरी हिस्से में कभी भी कोई भी सामान्य पैसा नहीं रखना चाहिए।
पूजन कक्ष हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए इस बात का ध्यान रखें कि पूजन कक्ष में घर के मृत सदस्यों की तस्वीरें ना रखें।
हमेशा घर के दक्षिण दिशा में पहुंचा रखें सप्ताह में 1 दिन नमक डालकर पहुंचा जरूर लगाएं। झाड़ू सीढ़ियों के नीचे ना रखे ना ही कभी भी से पेड़ लगाएं ऐसा माना जाता है कि से लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं।