आपात वेंटिलेटर किया वैज्ञानिकों ने विकसित, जानिए इसकी खासियत

वैज्ञानिकों ने 400 डॉलर से कम लागत के मानक उपकरणों का प्रयोग कर आपात वेंटिलेटर विकसित किया है. इसका प्रयोग अधिक जटिल प्रौद्योगिकी वाले वेंटिलेटर नहीं होने की स्थिति में किया जा सकता है. इस अविष्कार से कोविड-19 मरीजों की जान बचाने में सहायता मिल सकती है.

मेडआरएक्सिव में प्रकाशित अध्ययन में बोला गया है कि यह किफायती है व स्वत: ही ऑक्सीजन बैग को दबाता है जिससे मरीज के फेफड़े में ऑक्सीजन की आपूर्ति होती है. अमेरिका स्थित स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय से शोध लेटर के सहलेखक मार्टिन ब्रीएडेनबैक ने कहा, हम साधारण उपकरण बनाना चाहते थे जो प्रभावी हो. हमारा अत्यधिक छोटा वेंटिलेटर बिल्कुल वही है व हम यथासंभव इसका प्रयोग चाहते हैं.
उन्होंने बोला कि वे 400 डॉलर से कम लागत में इस वेंटिलेटर का निर्माण कर सकते हैं जबकि पेशेवर श्रेणी के वेंटिलटर की मूल्य 20 हजार डॉलर या इससे अधिक है. शोध लेटर के सह लेखक माइकल ब्रेस्सेक ने कहा, इस गुणवत्ता के वेंटिलेटर खासतौर पर मध्यम एवं निम्न आय वर्ग के राष्ट्रों के लिए लाभदायक हैं जहां पर चिकित्सा संसाधनों की कमी है. शोध दल या विश्वविद्यालय ने इन वेंटिलेटर का उत्पादन या वितरण नहीं किया है, लेकिन अनुसंधानकर्ताओं का बोलना है कि नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद वे इस वेंटिलेटर की प्रौद्योगिकी बिना लागत के आधार पर उनको देंगे जो इसका उत्पादन करना चाहते हैं.

अन्य समाचार