पुराने शिक्षकों की तरह हू-ब-हू सेवाशर्त लागू करे सरकार:अरविंद

पुराने शिक्षकों की तरह हू-ब-हू सेवाशर्त लागू करे सरकार:अरविंद

छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के अध्य्क्ष अरविंद कुमार यादव ने सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों के सेवाशर्त नियमावली को कैबिनेट से पास होने के बाद सेवाशर्त को शिक्षकों के साथ धोखा और छलावा बताया। इस दिन को काला दिन के रूप में मनाया और सेवाशर्त की प्रति को जलाया।वर्तमान सेवाशर्त को चुनावी लॉलीपॉप बताने के साथ ही कहा कि यह सेवाशर्त शिक्षकों को नामंजूर है।वर्तमान सेवाशर्त को चाइनीज करार देते हुए पुराने शिक्षकों की तरह हू-ब-हू सेवाशर्त लागू करने की माँग की। वरीय उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह और जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ सरकार से यह माँग करती है कि अभी भी समय है सरकार नियोजित शिक्षकों को पुराने शिक्षकों की भांति हू-ब-बहू सेवाशर्त लागू करे, अन्यथा विरोध सहने को तैयार रहे।शोभनाथ शोभाष्कर, सुमन प्रसाद , मुन्ना राय , उमेश कुमार , राजेश कुमार पप्पू , राजेश कुमार महतो , संतोष राय , विनोद कुमार , सुरेश राय , पुष्पेंद्र पांडेय , भीष्म कुमार यादव , अंकित कुमार , सुनील राय , धर्मेंद्र शर्मा , कामेश्वर कुमार , अरविंद कुमार , रामकुमार राय , अनिल राय , अजय सरकार , रंजीत राय, दुर्गेश चौधरी, अरुण प्रसाद , सुभाष राय , अमजद खान , चंद्रमणि सिंह , श्यामबिहारी यादव , विशाल शर्मा , रिंकू सिंह ,उमेश यादव, रामशंकर कुमार, सतेंद्र कुमार आदि थे।

अन्य समाचार