गुरुजी हुए कोरोना पॉजिटिव, महाविद्यालय में हड़कम्प

संविदाकर्मियों की आज से बेमियादी हड़ताल पर

संविदाकर्मियों की आज से बेमियादी हड़ताल पर
मांगों को लेकर एक माह पहले शुरू किया था आंदोलन
समझौता के एक माह बाद भी कुछ नहीं हुआ, आक्रोश
बिहारशरीफ। निज संवाददाता
स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे संविदाकर्मी रविवार से बेमियादी हड़ताल पर जाएंगे। प्रोत्साहन राशि, वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर संविदाकर्मी 20 जुलाई से हड़ताल किए थे। इस दौरान एक माह का समय मांगा गया था। इसके बाद कर्मी काम पर लौट आए थे। एक महा पूरा होने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। इससे इन कर्मियों में नाराजगी है।
बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार व मीडिया प्रभारी उज्जवल कुमार ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। श्री उज्जवल ने बताया कि मांगों को लेकर दिसंबर 2019 से ही सरकार व स्वास्थ्य समिति को पत्र लिखा जा रहा है। बावजूद उपेक्षा की जा रही है। लोगों को इसमें शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।

अन्य समाचार