जेपी विवि में 319 स्थायी शिक्षकों की होगी नियुक्ति

जेपी विवि में 319 स्थायी शिक्षकों की होगी नियुक्ति

कमिश्नर से अनुमोदन के बाद रजिस्ट्रार ने उच्च शिक्षा को भेजा रोस्टर
साइकोलॉजी में सबसे अधिक व संस्कृत में सबसे कम सीट पर बहाली
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 319 (असिस्टेंट प्रोफेसर) स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति होगी। सारण कमिश्नर आरएल चोंगथ्यू से अनुमोदन के बाद जेपीयू के रजिस्ट्रार ने उच्च शिक्षा को रोस्टर भेज दिया है। भेजे गए रोस्टर के मुताबिक साइकोलॉजी विषय में सबसे अधिक 54 व संस्कृत में सबसे कम एक सीट पर ही स्थायी शिक्षक की बहाली होगी। विवि के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर की 751 स्वीकृत सीट है। 432 असिस्टेंट प्रोफेसर अभी विभागों में पढ़ा रहे हैं। मालूम हो कि उच्च शिक्षा व राजभवन से रोस्टर मांगने के बाद कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्रीकृष्ण के निर्देशन में सहायकों की टीम व आयुक्त कार्यालय के कर्मी ने युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया। कुलसचिव को पटना की भी दौड़ लगानी पड़ी। आयुक्त के मार्गदर्शन में रोस्टर निर्माण में सफलता हासिल की गयी और उच्च शिक्षा को रोस्टर भेजने में बिहार में दूसरा स्थान कायम किया। विश्वविद्यालय की ओर से तैयार रोस्टर के अनुसार साइकोलॉजी में सबसे अधिक 54 रिक्तियां है और संस्कृत विषय में सबसे कम 1 रिक्तियां है। इसके अलावा म्यूजिक में दो असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की जाएगी। इससे पहले वर्ष 2019 में भी बिहार लोक सेवा आयोग से जयप्रकाश विश्वविद्यालय नियुक्ति की गई थी। पीआरओ डॉ हरिश्चंद्र ने बताया कि रोस्टर बनाने वाली टीम में जेपीयू के सहायक अरविंद कुमार,दीपक कुमार, सत्येन्द्र कुमार, विकास कुमार, सुदर्शन यादव,प्रमोद कुमार और सुनील कुमार और आयुक्त ऑफिस के पदाधिकारी वी एन चौधरी,भीम सिंह, राकेश कुमार शामिल थे। विश्वविद्यालय में अभी 432 शिक्षक पढ़ा रहे हैं। विवि में स्वीकृत सीटों की संख्या 751 है।

अन्य समाचार