पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर फ़ोटो वोल्टाईक्स विषय पर हुआ बेविनार

पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर फ़ोटो वोल्टाईक्स विषय पर हुआ बेविनार

छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान के इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के तत्वावधान में देश एवं राज्य के विभिन्न अभियंत्रण महाविद्यालयों के छात्रों के लिए "पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर फ़ोटो वोल्टाईक्स, नवीकरणीय ऊर्जा एवं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स" के विभिन्न ज्वलंत शोध विषयों पर मैराथन ऑनलाइन विशेषज्ञ व्याख्यान शृंंखला शुरू की गई है। इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ऋषिकेश चौधरी ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह चरणबद्ध तरीके से देश भर के विभिन्न आईआईटी, एनआईटी के विशेषज्ञ विद्वानों के द्वारा विद्युत शक्ति अभियंत्रण के विभिन्न समसामयिक महत्वपूर्ण विषयों पर ऑनलाइन लेक्चर का आयोजन किया जाना है। आईआईटी खड़गपुर के प्रो.दीपांकर देवनाथ ने कहा कि तेजी से बढ़ती ऊर्जा जरूरतों, लगातार घट रहे परंपरागत स्रोतों एवं पर्यावरण सम्बंधी चिंताओं ने आज के वैश्विक ऊर्जा परिदृश्य को पूरी तरह बदल कर रख दिया है। इस बदलते परिदृश्य में पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स कंट्रोल, नवीकरणीय ऊर्जा शोध एवं एफिसिएंट ट्रांसपोर्टेशन विषय अतिमहत्वपूर्ण हो चुकी हैं। एनआईटी कर्नाटका के प्रो.प्रभाकरण ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के गुणों बारे में बताते हुए कहा कि निकट भविष्य में सभी ईंधन प्रयुक्त वाहन को विद्युत वाहन में परिणत कर दिया जाएगा। संयोजक प्रो०श्रध्या सिंह एवं प्रो.अंशु सिंहा ने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय श्रृंखला में विभिन्न अभियंत्रण महाविद्यालयों से क्रमश: 350 एवं 125 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। प्राचार्य डॉ. श्रीनारायण शर्मा ने कहा कि संस्थान राज्य भर के तकनीकी छात्रों को इस तरह के कार्यशाला प्रशिक्षण मंच देने के लिए प्रतिबद्ध है।

अन्य समाचार