मुंगेर । जिले में कोरोना के खिलाफ जंग में शह मात का खेल जारी है। सोमवार को जिला में कोरोना के 22 नए मरीज मिले। जिसमें 15 पुरुष और सात महिलाएं शामिल हैं। इसके साथ ही जिला में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2386 तक पहुंच गई है। हालांकि, राहत वाली खबर यह है कि जिला में बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात देने में सफल हो रहे हैं। जिला में अब तक 2206 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। हालांकि, कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। जिला में अब भी कोरोना के 157 एक्टिव केस मौजूद हैं। वहीं, कोरोना के कारण अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए जांच का दायरा बढ़ा दिया है। सोमवार को 965 संदिग्ध मरीजों की एंटीजन कीट के माध्यम से कोरोना की जांच कराई गई है। जबकि, ट्रूनेट मशीन से 259 लोगों की जांच कराई गई है। वहीं, 37 लोगों का स्वाब जांच के लिए आरएमआरआइ लैब पटना भेजा गया है। सिविल सर्जन के पुरुषोत्तम ने बताया कि अभी तक जिला में 51 हजार 481 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। सभी लोग शारीरिक दूरी का पालन करें। घरों से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क का इस्तेमाल करें, तभी कोरोना को हराने में सफलता मिलेगी।
ऐसे में कैसे थमेगा कोरोना का कहर, जब सरकारी कार्यालयों में ही शारीरिक दूरी की अनदेखी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस