पूर्णिया। बिहार पेंशनर समाज की बनमनखी शाखा द्वारा उल्लास के साथ अपना 13 वां स्थापना दिवस समारोह सभापति विश्वनाथ शरण यादव की अध्यक्षता में मनाया गया है। इस अवसर पर बुजुर्ग वक्ताओं यथा पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह, विश्वनाथ शरण यादव, मुरलीधर यादव, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक रामचन्द्र मेहता, प्रदीप नारायण सिन्हा, प्रधानाध्यापक बेचू प्रसाद यादव द्वारा वर्तमान सामाजिक परिवेश में समाई सामाजिक विकृतियों को दूर करने के लिए संगठन के सदस्यों की महती भूमिका पर प्रकाश डाला गया। सराहनीय सांगठनिक कार्यों के लिए बलदेव यादव, तपेश्वर पंडित, सुशीला देवी, मीणा देवी, अनिल यादव, गजेन्द्र दोषी,,गजेन्द्र यादव, रामचंद्र मेहता, चन्द्र मोहन झा एवं सत्यदेव यादव को समारोह के दौरान अंग वस्त्र एवं फूल माला देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था जिसमें कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस मौके पर मंच संचालन उप सभापति मुरलीधर यादव ने किया।
विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था लिए 877 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस