मुंगेर। तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 28 अक्टूबर को प्रथम चरण में मतदान होगा। सभी राजनीतिक दल एवं निर्दलीय उम्मीदवार क्षेत्र में जाकर घर-घर में संपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से अपने अपने पक्ष में मतदान करने की याचना कर रहे है। लेकिन मतदाता अपनी पतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। मतदाता की खामोशी से उम्मीदवार परेशान नजर आ रहे हैं। मतदाताओं ने बताया कि जितने भी उम्मीदवार चुनाव जीतकर जाते हैं, फिर मतदाता का कोई हाल-चाल लेने नहीं आता है। पांच वर्ष बीत जाने के बाद जब चुनाव आता है तो मतदाताओं के सभी दुख दूर करने का वादा करते हैं। लेकिन मतदाता समझ चुके हैं ,लेकिन फिर भी जो भी उम्मीदवार मतदाता के दरवाजे पर पहुंचते हैं तो उन्हें चाय और पानी से स्वागत कर रहे हैं।
प्रखंड के 115 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस