मुंगेर। थाना परिसर में गुरुवार को दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता सीओ अनुज कुमार झा ने की। बैठक में थानाध्यक्ष स्वयंप्रभा ने कहा कि दुर्गा पूजा का आयोजन मंदिरों में या निजी रूप से घर पर ही किया जाय। मंदिरों में पूजा पंडाल, मंडप का निमार्ण नही किया जाएगा। मंदिर के पास कोई तोरण द्वार या स्वागत द्वार नही बनाया जाएगा। जिस जगह मूर्ति रखी गई है, उस स्थान को छोड़कर शेष भाग खुला रहेगा । सर्वजनिक उदघोषणा प्रणाली का उपयोग नही किया जाएगा। किसी प्रकार के मेले का आयोजन नही किया जाएगा। पूजा स्थल के आस पास स्टॉल नही लगाए जाएंगे। विर्सजन जुलूस की अनुमति नही दी जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर ही मूर्तियों का विर्सजन किया जाएगा। कोई सामुदायिक भोज, प्रसाद या भोग का वितरण नहीं किया जाएगा । सर्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का प्रयोग तथा शारीरिक दूरी का पालन कराना अनिवार्य होगा। इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष सह जिप सदस्य अनिल वैध, डॉ. विनय शंकर सिंह,सुधांशु साह आदि मौजूद थे।
सदर अस्पताल में दो-दो आर्थोपेडिक सर्जन, फिर भी मरीजों का नहीं होता है ऑपरेशन यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस