संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नशा मुक्त भारत अभियान के तहत, जिला प्रशासन एवं जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के संयुक्त तत्वावधान में नरपतगंज प्रखंड के घुरना एसएसबी एवं बेला एसएसबी के सहयोग से भारत नेपाल सीमा पर ग्रामीणों युवाओं के बीच जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। घुरना कंपनी के कमांडर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि आप युवाओं भारत नेपाल सीमा पर हैं यहां बिहार पुलिस एसएससी संयुक्त रुप से कार्यरत हैं लेकिन जब तक आप युवाओं का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक हम बिहार राज को और देश को नशा मुक्त नहीं बना सकते इसलिए युवाओं की अहम भूमिका है। जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने भारत नेपाल सीमा घुरना में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा वर्ग में नशा प्रतिशत बढ़ते जा रहा है आप युवाओं से अनुरोध है आप अपने परिवार के हित में अपने हित में एवं देश हित में आप युवाओं से अपील है कि आप किसी तरह का नशा ना करें अररिया जिला को नशा मुक्त बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाईये वही भारत नेपाल सीमा अररिया जिला का मेला में जहां भारत नेपाल सीमा आमने सामने ग्रामीणों का घर है वहां पर जी कंपनी एस एस बी के स्पेक्टर प्रसाद मिज एवं बसमतिया ओपी अध्यक्ष बिरिद कुमार सब इंस्पेक्टर महेंद्र यादव युवाओं को संबोधित करते हुए अनुरोध किया कि सीमा खुली हुई है और जिला पुलिस बल आपकी सेवा में लगी हुई है उसके बाद हम लोग सुरक्षा करने लगे हैं और आप युवाओं से अपील है जिला प्रशासन एवं आकार की तरफ से कि आप स्वयं नशा ना करें एवं दूसरे को नशा नहीं करने दे इसके लिए प्रेरित करें संजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि प्रशासनिक पदाधिकारी पंचायती राज के जनप्रतिनिधि समाजसेवी एवं भारत नेपाल सीमा के ग्रामीण युवाओं के बीच इस अभियान को जिला पदाधिकारी अररिया एवं भारत सरकार के सामाजिक सुरक्षा अधिकारिता मंत्रालय के निर्देश पर चलाया जा रहा है।
बजट में हुई घोषणा को धरातल पर लाने से आएगी खुशहाली यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप