मीरगंज शहर की समस्याओं पर प्रमुख लोगों ने बैठक कर किया मंथन

उचकागांव | मीरगंज नगर परिषद के सभागार में शहर के प्रमुख लोगों व पार्षदों की एक विशेष आयोजित की गईं। बैठक की अध्यक्षता नगर उपाध्यक्ष धनंजय यादव ने की। कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल के स्वागत अभिभाषण के साथ बैठक की कार्रवाई शुरू हुई। इस दौरान नगर परिषद की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। शहर की विभिन्न समस्याओ को लेकर लोगों ने अपनी राय दी। साथ ही शहर को विकसित करने में लोगों ने अपना सहयोग देने की बात भी कही। बैठक में जहां लोगों ने नगर की एक -एक समस्या को गिनाया,वहीं इससे निजात दिलाने के लिए सुझाव भी दिए। बैठक में करीब एक सौ लोग शामिल हुए। बैठक में छड़ व्यवसायी अशोक कुमार गुप्ता ने बाजार रोड में जगह -जगह लोगों द्वारा कचरा फेंके जाने पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की। व्यवसायी रविंद्र केसरी ने शहर में पूर्ण सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल बनाने की मांग रखी। इसी प्रकार पूर्व वार्ड पार्षद अरुण केसरी ने कल्याणी चौक के समीप सरकारी जमीन पर सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग की। इसी प्रकार, ओमनाथ मांझी ने वार्ड संख्या तीन में छठ घाट के समीप अतिक्रमण का मामला उठाया। हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने अतिक्रमण का मामला को सीओ के हवाले करने की बात कहकर लोगों को शांत कराया। बैठक में स्वर्ण व्यवसायी भोला सोनी ने निर्धारित समय के बाद कचरा फेंकने वाले लोगों पर दस हजार रुपए जुर्माना लगाए जाने की मांग की। इसी प्रकार शहर में रात की सफाई के समय में बदलाव लाने, सड़कों को चौड़ा करने,मेन रोड में जाम की समस्या को दूर करने, स्टेशन रोड में नालियों के निर्माण सहित अन्य कई मुद्दों पर लोगों ने आवाज उठाई। मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि ज्वाला कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद राजेश कुमार, केसरी कुमार, कविन्द्र सिंह, मनोज सोनी, राजू सोनी, भागवत सोनी, रवि केसरी, पूर्व अध्यक्ष विंध्याचल कुमार, मोहन भाई, प्रभाकर पांडेय, व्यास प्रसाद आदि थे।

अन्य समाचार