जमुई। शहर में बाइक चोरी के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है। एक के बाद एक बाइक चोरी हो रही है, लेकिन पुलिस बाइक चोर गिरोह तक नहीं पहुंच पा रही है। कहने को शहर में पुलिस की गश्ती पार्टी के अलावा टाइगर मोबाइल भी है, लेकिन चोर सभी को गच्चा देकर बाइक उड़ाने में सफल हो जा रहे हैं। यहां तक की मोटरसाइकिल चोरी का वीडियो भी वायरल हो रहा है, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पा रहा है।
---
बाइक चालकों की लापरवाही का फायदा उठा रहे चोर
बाइक चोरी की घटना में जहां पुलिस की कमजोरी दिखती है, वहीं इसके लिए कुछ बाइक चालक भी कम जवाबदेह नहीं हैं। कुछ मामलों में देखा जाता है कि शहर में बाजार करने आए लोग अपनी बाइक को जहां -तहां खड़ा कर लॉक करना भूल जाते हैं। ऐसे में चोरों के लिए बाइक उड़ाना आसान हो जाता है। हालांकि बताया जाता हैं कि चोर गिरोह इतने हाइटेक होते हैं की किसी भी गाड़ी को अपने मास्टर चाबी से खोल लेते हैं, चाहे गाड़ी लॉक हो या अनलॉक।
-----------
कब और कहां-कहां से हुई बाइक की चोरी
तिथि -- चोरी स्थल
7 अप्रैल 2021 - रजिस्ट्री कचहरी के पास से।
8 अप्रैल 2021- एक्सिस बैंक के सामने से
13 अप्रैल 2021- एयरटेल ऑफिस के सामने से।
15 अप्रैल 2021- पुरानी बाजार आइसक्रीम फैक्ट्री के पास से।
---
कोट
बाइक चोरी की कई घटनाओं में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। शेष घटनाओं में बाइक चोरों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।
डॉ. राकेश कुमार, एसडीपीओ, जमुई
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप