जमीन विवाद को लेकर सिकंदरपुर बांध रोड में रविवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लात-घूसे व लाठी-डंडे चले। दोनों पक्ष ने नगर थाने में इसको लेकर एफआईआर करायी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
मामले को लेकर एक पक्ष की कलावती देवी ने बताया है कि शनिवार की दोपहर आरोपित रामबदन राणा, अजय कुमार, मानती देवी, अर्चना देवी समेत 10 आरोपित उसके घर पर हथियार से लैस होकर हमला बोल दिया। उसके घर की दीवार को तोड़कर जबरदस्ती कब्जा करने लगे। विरोध करने पर उसके साथ जमकर मारपीट की। बेटा मुकुंद कुमार बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की। हमलावरों ने गले से चेन व अन्य सामान लूट लिए।
वहीं, दूसरे पक्ष के रामबदन राणा ने आरोप लगाया है कि नीरज कुमार उर्फ चुन्नू कुमार, धीरज कुमार, तपन भारती, रॉबिन कुमार समेत आधा दर्जन आरोपित हथियार से लैस होकर उसके घर पर हमला बोल दिया। मारपीट कर उसकी पत्नी का सिर फोड़ दिया। जब वह बचाने गया तो उसको भी बुरी तरह से जख्मी कर दिया। हमलावरों ने धमकी दी है कि अगर सात दिनों के अंदर 10 लाख रंगदारी नहीं दिया तो जमीन पर कब्जा नहीं होने देंगे।