सड़क दुर्घटना में मौत के बाद घर पर पसरा मातम

परसा।एक संवाददाता

'रजऊ हो रजऊ । अब बबुआ सब किनका कोरा घुमियन स हो रजऊ? के अब लईकन के साईिकल पर चढ़ा के बाजार घुमाई हो भगवान। हम कवन कसूर कईनी की इ दिन देखे के पड़ल' यह चीख चीत्कार थी सड़क दुर्घटना में साईिकल सवार परसा के बनकेरवा निवासी मजदूर पप्पू साह की पीड़ित पत्नी बैजंती देवी की। पीड़ित पिता छठु साह ने बताया कि पप्पू कमाऊ पुत्र था।वह लॉक डाउन को देखते हुए दिल्ली से घर आ गया था और वह बलिया के वैरिया में रोजी-रोटी कमाने के लिए मजदूरी करने सोमवार की सुबह घर से निकला था।बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बस व ट्रेन को छोड़कर साईिकल से ही वहां निकला था जहां ट्रक की चपेट में आने के बाद उपचार के दौरान उसकी मौत की सूचना चांद चौकिया ओपी के इंचार्ज सूरज सिंह ने परिजनों को मोबाईल पर दी । व्हाट्सएप से फ़ोटो की पहचान करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में भाई पिंटू साह व पड़ोसी विक्रम साह सहित अन्य शव को लाने निकल पड़े थे। पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया। बड़े भाई मनोज साह,पुत्र अंकुश व पुत्री शिवानी का रोते-रोते बुरा हाल हैं।

अन्य समाचार