VIDEO: झील किनारे खड़ा था हाथी का बच्चा तभी पीछे से आ गया उसका भाई और फिर...

सोशल वायरल. हाथी (Elephant) दुनिया के सबसे समझदार जानवर होते हैं. उन्हें खाने-पीने की बहुत शौक होता है. गन्ना और केला उनके सबसे प्रिय खाद्य पदार्थों में से होते हैं. इसके साथ ही उन्हें पानी से खास लगाव होता है. जहां भी उन्हें गन्ना या केला नजर आता है वह खाने के लिए दौड़ पड़ते हैं यही नहीं कई बार तो वह अपने खाने के चक्कर में केलों के बगीचे को भी नष्ट कर देते हैं. वहीं पानी को देखते ही वह बेकाबू हो जते है और उसमें घुसकर जमकर मस्ती करते हैं. लेकिन कई बार उन्हें गुस्सा (Anger) आ जाता है और वह बेकाबू होकर हमला कर देते हैं.अपने परिवार की सुरक्षा के लिए वह हमेशा झुंड में रहते हैं लेकिन कई बार उन्हें एकांत भी अच्छा लगता है जहां किसी ने गुस्ताखी की तो उसका अंजाम ठीक नहीं होता. इसी तरह का एक वीडियो हमें सोशल मीडिया में मिला. जिसमें हाथी के एक बच्चे को झील किनारे खड़ा देखा जा सकता है. तभी उसका भाई भी उसके पास पहुंच जाता है. उसके बाद क्या होता है ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था.जिसे अब तक एक लाख 23 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 5500 से ज्यादा लाइक्स और 1000 से ज्यादा बार इस वीडियो को रिट्वीट भी किया जा चुका है. इस वीडियो पर तमाम यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी स्थान पर एक झील के किनारे हाथी का एक बच्चा खड़ा हुआ है. ऐसा लग रहा है कि वह बहुत उदास है और किसी से बात नहीं करना चाहता. तभी उसका भाई आकर उसके पास खड़ा हो जाता है. var embedId = {jw: [],yt: [],dm: [],fb: []};function pauseVideos(vid) {var players = Object.keys(embedId);players.forEach(function(key) {var ids = embedId[key];switch (key) {case "jw":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {var player = jwplayer(id);if (player.getState() === "playing") {player.pause();}}});break;case "yt":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pauseVideo();}});break;case "dm":ids.forEach(function(id) {if (id != vid && !id.paused) {id.pause();}});break;case "fb":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pause();}});break;}});}function pause(){pauseVideos()} In mischievous play elephant calves are unbeatable  pic.twitter.com/wflakg7skQ — Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 25, 2020 जैसी ही वह पीछे की ओर चलता है उसका भाई उससे टकरा जाता है. जिससे उसे तेज गुस्सा आ जाता है. हाथी का बच्चा इतने गुस्से में होता है कि वह अपने भाई को सूड़ से जोरदार धक्का देता है जिससे उसका भाई झील के पानी में गिर जाता है. उसके बाद वह उसे किनारे पर खड़े होकर देखने लगता है जैसे कह रहा हो अब मुझे कभी परेशान मत करना.

In mischievous play elephant calves are unbeatable  pic.twitter.com/wflakg7skQ

अन्य समाचार