शिक्षक नियोजन को लेकर नहीं हो सका कक्षा का संचालन

संवाद सूत्र, छातापुर (सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालय ने विभागीय निर्देश पर सोमवार को 50 प्रतिशत छात्र और शिक्षकों की उपस्थिति के साथ पठन-पाठन शुरू किया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह 1 उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक नियोजन को लेकर आयोजित काउंसिलिग के कारण वर्ग का संचालन नहीं हो सका। हालांकि उच्च माध्यमिक के 50 प्रतिशत तथा माध्यमिक के सभी शिक्षकों की मौजूदगी बनी रही। इस संदर्भ में पूछने पर प्रधानाध्यापक गुरुचरण पासवान ने बताया कि शिक्षक नियोजन काउंसिलिग के कारण वर्ग का संचालन नहीं हो पाया। पढ़ाई के लिए आए छात्रों को मंगलवार से नियमित रूप से विद्यालय आने की बात कहकर लौटा दिया गया। बताया कि महीनों बाद प्रारंभ हो रहे वर्ग संचालन को लेकर विशेष रूप से साफ-सफाई कर कक्षों को सैनिटाइज करवाया गया है। वर्ग संचालन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णरूपेण पालन करने और करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। बताया कि नौवीं और 11वीं वर्ग के छूटे हुए छात्रों के पंजीयन की तिथि का विस्तार किया गया है। अब छात्र-छात्राएं नौ से 15 जुलाई तक पंजीयन करवा सकते हैं। मौके पर उच्च माध्यमिक के शिक्षक गौतम मनोहर, मधुलिका कुमारी, कंचन माला, माध्यमिक शिक्षक जयकृष्ण कुमार जय, लालबहादुर पासवान, मुकेश कुमार, मु. समशाद आलम, कुमारी आनंद भारती, वंदना भारती, गीता कुमारी मौजूद थे।

वरीयता के आधार पर कर्मियों के बीच होगा कार्यों का बंटवारा यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार