संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): प्रखंड क्षेत्र के डुमरी पंचायत में 46 लाख के गबन का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि एक बार फिर 10 लाख सरकारी राशि गबन किए जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार ने राघोपुर थाने में आवेदन देकर पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव पर केस दर्ज कराया है, जिसमें बीडीओ ने दिए आवेदन में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में 15 वीं वित्त आयोग के अनुशंसा के तहत ग्राम पंचायतों को प्रदत्त टाइड व अनटाइड अनुदानों की राशि का लेनदेन वर्तमान वित्तीय वर्ष के 1 अप्रैल से पीएफएमएस के माध्यम से किया जाना था लेकिन ग्राम पंचायत डुमरी के पंचायत सचिव सीताराम झा एवं मुखिया मीरा देवी के द्वारा 1 अप्रैल के बाद विभिन्न चेक के माध्यम से कुल 9 लाख 75 हजार से अधिक की अवैध निकासी कर ली गई। जो सरकारी राशि गबन का मामला प्रतीत होता है। मामले में राघोपुर थाना में कांड संख्या 166/21 दर्ज कर लिया गया है।
उक्त मामले में पंचायत सचिव सीताराम झा से पूछने पर बताया कि उक्त राशि उन्होंने पंचायत में पीसीसी ढलाई व कुंआ का जीर्णोद्धार में खर्च किया है। जबकि 15 वीं वित्त आयोग की राशि से ग्राम पंचायत के द्वारा पीपीसी निर्माण नहीं कराने का निर्देश है।