-मुखिया, पंचायत सचिव सहित इस केस के हैं 19 नामजद आरोपित
-डुमरी पंचायत में डेढ़ करोड़ से अधिक के गबन का मुकदमा है दर्ज संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): थाना क्षेत्र की डुमरी पंचायत वार्ड नंबर 06 के वार्ड सदस्य धीरेंद्र राम को सात निश्चय योजना की राशि गबन मामले में राघोपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ज्ञातव्य हो कि पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य एवं वार्ड क्रियान्वयन सचिव की मिलीभगत से सात निश्चय योजना की राशि में व्यापक अनियमितता एवं राशि गबन का मामला उजागर हुआ था। जिसे लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्कालीन बीडीओ सुभाष कुमार ने राघोपुर थाने में पंचायत की मुखिया मीरा देवी, तत्कालीन पंचायत सचिव घनश्याम सिंह सहित वार्ड नंबर 1,4,5,6,8,9,11,12 के वार्ड सदस्य व वार्ड क्रियान्वयन समिति सचिव सहित 19 व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज कराया था। दर्ज केस में मुखिया एवं पंचायत सचिव के विरुद्ध करीब 46 लाख रुपये का अस्थाई गबन दिखाया गया है। जबकि वार्ड नंबर 1, 4, 5, 6, 8, 9, 11 एवं 12 के वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव पर 01 करोड़ 12 लाख से अधिक राशि के गबन एवं अनियमितता का आरोप है। इस मामले में कई माह बाद पुलिस की नींद खुली और 19 आरोपित में एक की गिरफ्तारी की गई है। थानाध्यक्ष रजनीश केसरी ने कहा कि सभी आरोपित को पुलिस तलाश रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।