पलायन बनेगा चुनाव की राह का रोड़ा



राजेश कुमार, सुपौल : पंचायत की सरकार का गठन होना है इसके लिए पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है लेकिन चुनाव में वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या के अनुसार बड़ा वर्ग रोजी-रोटी के लिए पलायन कर रहा है। रोजाना मजदूरों की खेप बसों से अन्य राज्यों के लिए पलायन कर रही है। मजदूरों का पलायन चुनाव की राह का रोड़ा बन सकता है। यह मतदान के प्रतिशत को घटाएगा। जिले की 174 पंचायतों में 7,26,447 पुरुष और 6,72,073 महिला मतदाता हैं।
---------------------
रोजाना होता है पलायन
चुनाव के ऐन मौके पर ऐसे मतदाता रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों के लिए प्रत्येक दिन दर्जनों की संख्या में सिर्फ सड़क मार्ग से पलायन कर रहे हैं। मजदूरों का पलायन रोकने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं भी इन्हें नहीं रोक पा रही है। प्रत्येक दिन अन्य राज्यों को जाने के लिए मजदूरों को बैग व झोला लिए बस के इंतजार में बस स्टैंड या फिर जहां बाहर से आनेवाली बसों को खड़ा किया जाता है वहां देखा जा सकता है। पंजाब जा रहे त्रिवेणीगंज प्रखंड के अशोक मुखिया, ओमप्रकाश कुमार, राजू कुमार, हरिलाल यादव आदि ने बताया कि उन सभी का नाम मतदाता सूची में दर्ज है। उनके आधार कार्ड उनके साथ हैं। मतदान के समय घर छोड़कर जाने के संबंध में पूछने पर उनलोगों का कहना था कि वोट के चक्कर में बच्चे व घरवाले भूखे मर जाएंगे इसलिए पंजाब जा रहे हैं। यहां रहकर अगर बाल-बच्चों का पेट भर जाता तो बाहर क्यों जाते। लाचारी है इसलिए जाना पड़ता है।

--------------------
2506 मतदान केंद्र पर डाले जाएंगे वोट
जिले में दूसरे चरण से चुनाव की शुरुआत होगी, दस चरणों में चुनाव संपन्न होगा। इस चुनाव में 13,98,548 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 2506 मतदान केंद्रों पर करेंगे। कुल मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 7,26,447 और महिला मतदाताओं की संख्या 6,72,073 है। 28 अन्य मतदाता हैं।
-------------------------
विधानसभा चुनाव में कम रहा पुरुष मतदान का प्रतिशत
इससे पूर्व सुपौल जिले की पांच विधानसभाओं के लिए 07 नवंबर को हुए मतदान जिले के छातापुर विधानसभा में मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक तो सुपौल विधानसभा में मतदान का प्रतिशत सबसे कम रहा। जिले के 14 लाख 69 हजार 841 मतदाताओं में से 9 लाख 17 हजार 144 मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 4 लाख 16 हजार 835 पुरुष व 5 लाख 308 महिला मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पांचों विधानसभाओं में महिलाओं की भागीदारी ही अधिक रही। भले ही यह महिलाओं के मताधिकार के प्रति जागरूकता का जरूर द्योतक है लेकिन कहीं ना कहीं पुरुषों का हो रहा पलायन भी पुरुषों के गिरते वोट प्रतिशत का कारण बनता है।
--------------------------------------
-विधानसभा चुनाव में मतदान की स्थिति
-41 निर्मली विधानसभा
:-कुल मतदाता-296827
-कुल मतदान-186461
-पुरुष-84214
-महिला-102246
--------------------------------------------
42 पिपरा विधानसभा
-कुल मतदाता-288926
-कुल मतदान-180901
-पुरुष-82242
-महिला-98659
---------------------------------------------
43 सुपौल विधानसभा
-कुल मतदाता-288301
-कुल मतदान-171081
-पुरुष-77308
-महिला-93773
---------------------------------------------
44 त्रिवेणीगंज विधानसभा
-कुल मतदाता-285969
-कुल मतदान-175453
-पुरुष-79324
-महिला-96129
----------------------------------------------
45 छातापुर विधानसभा
-कुल मतदाता-309818
-कुल मतदान-203248
-पुरुष-93747
-महिला-109501

अन्य समाचार