मतदान कक्ष में क्रमवार सजाई जाएगी बैलेट यूनिट

-द्वितीय मतदान पदाधिकारी के पास रहेगा वार्ड सदस्य एवं मुखिया का सीयू

- पंसस एवं जिप सदस्य का सीयू व पंच-सरपंच का मतपत्र रहेगा तृतीय मतदान पदाधिकारी के पास
जागरण संवाददाता, सुपौल: पंचायत आम निर्वाचन 2021 में इस बार बैलेट के अलावा ईवीएम का भी प्रयोग किया जाएगा। जिसमें 4 पद वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया तथा जिला परिषद सदस्य के लिए निर्वाचन का कार्य ईवीएम तो पंच और सरपंच के लिए बैलेट का व्यवहार किया जाएगा। पंचायत चुनाव में पहली बार एक साथ चार ईवीएम के प्रयोग किए जाने से मतदाताओं में किसी तरह की भ्रम की स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए आयोग ने मतदान हाल में बैलेट यूनिट को क्रमवार सजाने का निर्देश दिया है। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने सभी जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत को मतदान केंद्रों पर विभिन्न पदों के लिए वोटिग कंपार्टमेंट की स्थापना को ले निर्देशित किया है। जारी निर्देश में सचिव ने कहा है कि ग्राम पंचायत के चार पद ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य का निर्वाचन ईवीएम से तथा ग्राम कचहरी के दो पद पंच एवं सरपंच पद का निर्वाचन मतपत्र के माध्यम से कराया जाना है। ईवीएम के माध्यम से होने वाले मतदान के लिए ग्राम पंचायत सदस्य एवं मुखिया पद का सीयू द्वितीय मतदान पदाधिकारी के पास रहेगा जबकि पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य का सीयू तृतीय मतदान पदाधिकारी के पास रहेगा। इसके अलावा तृतीय मतदान पदाधिकारी के पास पंच एवं सरपंच का मतपत्र होगा जो उनके द्वारा मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा। निर्देश में कहा है कि मतदान कक्ष में प्रवेश करने के पश्चात कोई भी मतदाता सारी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए आसानी से अपना वोट डाल सके इसके लिए आवश्यक है कि मतदान कक्ष में वोटिग कंपार्टमेंट पदवार इस तरीके से व्यवस्थित करें ताकि मतदाता को किसी प्रकार का भ्रम अथवा परेशानी ना हो। इसके लिए मतदान केंद्रों पर पदस्थापित पीठासीन पदाधिकारी मतदान कक्ष में ईवीएम से होने वाले 4 पदों के बैलेट यूनिट को क्रमवार रखेंगे जिसमें पहला बैलेट यूनिट ग्राम पंचायत के सदस्य का रहेगा, दूसरे नंबर पर मुखिया, तीसरे नंबर पर पंचायत समिति सदस्य तथा चौथे नंबर पर जिला परिषद सदस्य का बैलेट यूनिट सजाया जाएगा। पांचवे नंबर पर पंच एवं सरपंच पद हेतु मतपत्र पर वोटिग स्टीक रखा जाएगा जिससे मतदाता बैलेट पर मोहर मारेंगे।
गांवों के सूने दलानों के लौटे पुराने दिन, लौटी बहार यह भी पढ़ें

अन्य समाचार