संस, केनगर (पूर्णिया) : केनगर थाना क्षेत्र के एनएच 107 स्थित बनभाग चौक के समीप बाइक सवार चार अपराधियों ने एक ट्रैक्टर को चालक सहित लूट लिया। ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर से उतार कर एक बाइक पर लाद कर एक अज्ञात स्थान पर ले गया जहां उससे 10 हजार रुपये छीन लिया तथा घंटों बंधक बना कर रखा। बाद में किसी तरह ट्रैक्टर चालक भाग कर एक परिचित के यहां पहुंचा जहां से पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस ने बनभाग चौक के पास एक पोखर से लावारिश अवस्था में पड़ी महिद्रा ट्रैक्टर जब्त किया।
पीड़ित ट्रैक्टर चालक सह मालिक मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत रसलपुर धुरिया पंचायत के वार्ड 12 निवासी श्याम यादव ने बताया कि वह अन्य पांच ट्रैक्टर टेलर वालों के साथ बालू अनलोड कर मधुबनी काली स्थान से वापस घर आ रहा था। अन्य ट्रैक्टर चालक बनभाग चौक के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर खाना खाने लगे लेकिन वह आगे बढ़ गया। वहीं बनभाग चौक पर तीन लोग ट्रैक्टर पर यह कहकर सवार हो गये कि वे आगे उतर जाएंगे। जैसे हीं गाड़ी बनभाग चौक से धमदाहा वाली रोड में आगे बढ़ी कि उनमें से एक ने कनपट्टी में पिस्टल सटाकर गाड़ी रूकवा लिया और उसे गाड़ी से उतारकर पीछे से आ रहे एक अपाची पर आंख में पटट्टी बांध कर बैठा लिया। फिर एक अज्ञात स्थान पर ले जाकर वहीं एक पेड़ से बांध दिया तथा पाकेट में रखे दस हजार रुपये, मोबाइल तथा ड्राइविग लाइसेंस छीन लिया। उन लोगों ने थ्री नट थ्री के बट से मारकर घायल भी कर दिया। बाद मैं उन लोगों ने मोबाइल व ड्राइविग लाइसेंस वापस कर दिया। इसी बीच अपराधी को किसी का फोन आया तो बात करते करते थोड़ी दूर चला गया। उसी समय मौका देखकर अपना बंधन किसी तरह खोलकर वहां से भाग गया। बनभाग चौक पर आकर अपने एक परिचित को जगाया और घटना की सारी जानकारी दी। परिचित ने स्थानीय मुखिया तथा अन्य लोगों को जानकारी दिया तब तक सुबह हो गई थी। स्थानीय मुखिया ने घटना की जानकारी केनगर पुलिस को दी। इसी बीच किसी ने पुलिस को जानकारी दी एक महिद्रा ट्रैक्टर व खाली टेलर लावारिश अवस्था में बनभाग के समीप ही पोखर के पास खड़ी है। वहां जाकर देखा तो वह ट्रैक्टर उसका ही थी। इस संबंध में केनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
बैंक खाता से 34 हजार की अवैध निकासी, शाखा प्रबंधक से की शिकायत यह भी पढ़ें