जागरण संवाददाता, सुपौल: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के द्वारा जारी वार्षिक खेल कार्यक्रम 2021-22 के आलोक में जिला स्तरीय विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन 27 दिसंबर से होगा। स्थानीय स्टेडियम में आयोजित उक्त प्रतियोगिता 31 दिसंबर तक चलेगी। इसके तहत एथलेटिक्स, बैडमिटन, कबड्डी, खो-खो, रग्बी, फुटबाल तथा क्रिकेट आयोजित होंगे। इसके लिए 23 व 24 दिसंबर को अनुमंडल स्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के अलावा सीबीएससी एवं आईसीएससी से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। प्रतिभागी एक कैलेंडर वर्ष में अपने कक्षा एवं आयु वर्ग के अनुसार एक ही आयु वर्ग में एक ही खेल विधा में भाग लेंगे। यदि दूसरे खेल विधा में भाग लेना चाहेंगे तो उस खिलाड़ी को उसी आयु वर्ग में खेलना होगा जिस आयु वर्ग में पहले खेला होगा। इसके लिए अलग से योग्यता प्रमाण पत्र के साथ सभी वांछित प्रमाण पत्र जमा करना होगा। प्रतियोगिता स्थल पर चिकित्सक दल, एंबुलेंस व आवश्यक दवाओं के साथ कोविउ प्रोटोकाल के ²ष्टिगत एवं थर्मल स्क्रीनिग हेतु उपकरण के साथ स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी प्रतिनियुक्त रहेंगे। ओपेन ट्रायल हेतु क्रिकेट, कुश्ती, बॉक्सींग, योगा, जुडो, लान टेनिस, टेबुल टेनिस, तैराकी, शूटिग, तिरंदाजी, तलवारवाजी, बाल बैडमिटन, शतरंज, बास्केटवाल, फुटबाल, हाकी, खो-खो खेल विधा में संख्या में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी विधिवत अपने विद्यालय प्रधान से योग्यता प्रमाण पत्र हस्ताक्षर उपरांत उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, सुपौल से भी हस्ताक्षर कराते हुए अपने संसाधन से सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
देश नहीं भुला सकता है अटलजी का योगदान: मंत्री यह भी पढ़ें