-भारत-नेपाल के प्रशासनिक पदाधिकारी की बैठक में लिया गया निर्णय -------------------------- फोटो फाइल नंबर-10एसयूपी-1 संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल): भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 45वीं बटालियन के भीमनगर मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सत्येंद्र यादव, बीडीओ मनीष भारद्वाज और नेपाल आर्म्स फोर्स और नेपाल प्रहरी जिला सुनसरी के प्रतिनिधियों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर समन्वय बैठक की गई। बैठक की अगुवाई 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में की गई। जिसमें बैठक का मुख्य उद्देश्य होली पर्व को शांतिपूर्वक एवं अपराधमुक्त मानने के अलावे सीमाक्षेत्र में अवैध सामानों के आवाजाही को रोकने एवं मुख्यत: शराब की तस्करी को पूर्ण रूप से रोकना था। जानकारी देते हुए कमांडेंट ने बताया कि सीमा पर तैनात होने के कारण सीमा पर चल रहे राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को नियंत्रित रखने के लिए दोनों देशों के बलों के बीच समन्वय आवश्यक है। अत: दोनों देशों के प्रतिनिधि द्वारा आने वाले होली पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न करने हेतु जो भी प्रतिबंधित सामान मुख्यत: शराब की दुकानें जो नेपाल सीमा पर है उसे बंद किया जाए और साथ ही अगर कोई भी व्यक्ति द्वारा शराब भारत में प्रवेश होने की सूचना मिले तो उसे साझा किया जाए ताकि उस कारोबारी को पकड़ा जा सके। साथ ही नारकोटिक्स एवं अन्य प्रतिबंधित समान की तस्करी पर न•ार एवं सूचना साझा के लिए बताया गया। चूकि बिहार में शराब पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है और होली में नेपाल से भारत आने की संभावना ज्यादा है। इस संदर्भ में अगर कोई भी सूचना मिले तो यथाशीघ्र साझा किया जाए। अपराध रोकथाम के लिए भी वार्ता हुई और पालिसी तय की गई।
अभाविप कार्यकर्ताओं ने कुलपति का फूंका पुतला यह भी पढ़ें