मुंगेर, संवाद सहयोगी। पति से किसी बात को लेकर विवाद होने पर मंगलवार की सुबह सोनाली कुमारी (26 वर्ष) ने अपनी चार साल की बेटी देवासी के साथ घर में रखा पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। बेटी को जलता देख मां से रहा नहीं गया, तो उसने किसी तरह पानी छिड़क कर बेटी के शरीर से आग बुझाने की कोशिश की। आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक मां-बेटी पूरी तरह आग की चपेट में आ गई थीं। पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल से गैलन में आधा पेट्रोल, माचिस की तीली और दोनों के जले हुए कपड़े बरामद किए हैं।
मामला मुंगेर के पूरब सराय ओपी क्षेत्र के दिलीप बाबू धर्मशाला के पास का है। घटना की जांच करने पहुंचे सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि जुलाई 2018 में मनीष और सोनाली की शादी हुई थी। सोनाली का मायका समस्तीपुर है। वहीं पति दिलीप महल में काम करता है। दोनों की चार साल की एक बच्ची है।
एसडीपीओ ने बताया कि सोमवार की शाम पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। सोमवार को हुए विवाद के बाद पति जमालपुर केशाेपुर स्थित अपने घर चला गया। इधर मंगलवार की सुबह पत्नी ने बच्ची के साथ शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली, जिसके कारण मां-बेटी बुरी तरह झुलस गई।
Bihar Crime: लोन देने के नाम पर डेढ़ करोड़ की ठगी के तार मधेपुरा से जुड़े, आठ लोग नामजद यह भी पढ़ें
घटना के बाद से महिला का पति मनीष कुमार फरार है। मां-बेटी को प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। चिकित्सक ने बताया कि महिला करीब 60 से 70 प्रतिशत तक जल गई है। बच्ची की हालत भी गंभीर है। देर शाम भागलपुर से फारेंसिक की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और नमूना एकत्र किया। बताया जा रहा है कि अभी परिवार के किसी भी सदस्य ने थाना में आवेदन नहीं दिया है। मामले की जांच की जा रही है।