गोपालगंज : बच्चों का टीकाकरण कराने के प्रति आम लोगों में जागरुकता लगाने के लिए शुक्रवार को कुचायकोट स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाई। इस अवसर पर यूनिसेफ के एसएमसी रूबी कुमारी ने लोगों से हर हाल में शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराने की अपील किया।
बताया जाता है कि शुक्रवार को कुचायकोट प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में स्कूली बच्चों ने आइएमए के रूप में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया। यूनिसेफ के एसएमसी रूबी कुमारी की देख-रेख में आयोजित इस मानव श्रृंखला के बाद उन्होंने बताया कि टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बच्चों को शपथ भी दिलाई गई। उन्होंने बताया कि 1963 बच्चों व 283 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित करने के लिए चिन्हित किया गया है। इस अभियान के दौरा इन बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाएगा। अभियान के तहत कुल 223 सत्र चलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले के दस ऐसे प्रखंडों में अभियान की शुरुआत की जाएगी, जहां पर टीकाकरण का लक्ष्य 80 प्रतिशत से कम है। इन प्रखंडों में बैकुंठपुर, बरौली, भोरे, गोपालगंज सदर, गोपालगंज शहरी, कुचायकोट, पंचदेवरी, सिधवलिया, उच्चकागांव तथा विजयीपुर प्रखंड शामिल है। इस मौके पर कुचायकोट के यूनिसेफ बीएमसी मुकेश कुमार व विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका आदि मौजूद रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस