दरभंगा। बेंता ओपी क्षेत्र के हस्पिटल रोड में दिव्यांग चाय दुकानदार और उसके भाइयों की बदमाशों ने जमकर धुनाई कर दी। घटना में दिव्यांग दुकानदार बेहोश हो गया। उसे गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि दोनों पैर से दिव्यांग दुकानदार व पंडासराय निवासी बैजनाथ सहनी दरभंगा पॉलीटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई भी करता है। साथ में डीएमसीएच के इमरजेंसी गेट पर चाय की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है, जहां उसका छोटा भाई जगन्नाथ सहनी दुकान चलाने में मदद करता है। शुक्रवार को अचानक कई कांडों का आरोपित बदमाश रहमगंज निवासी बबलू राम उर्फ फिल्ली का पुत्र झूलन राम उर्फ गोविद और कृष्णा रंगदारी की नियत से दुकान पर पहुंचा। पहले बिस्किट खाया और फिर चाय पी। जब दुकानदार ने रुपये की मांग की तो दोनों ने मिलकर लाठी-डंडे से मारकर उसे बेहोश कर दिया। बड़े भाई को बचाने गए जगन्नाथ की भी दोनों ने जमकर धुनाई कर दी। दोनों बदमाशों ने कहा कि यहां दुकान चलाना है तो रंगदारी देनी होगी। रुपये मांगने का फिलहाल सबक देने की बात कही। घटना को लेकर स्थानीय दुकानदारों में काफी आक्रोश देखा गया।
युवा एकजुट होकर समाज के लिए करें काम : रविदर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस