किशनगंज। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण किय जाना अनिवार्य है। गत दिनों प्रखंड मुख्यालय में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में बीडीओ श्रीराम पासवान के द्वारा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों, प्रखंड व अंचल कर्मियों आवश्यक जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत सभी पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण कार्य 23 जनवरी से 23 फरवरी तक एक माह तक किया जाएगा। इसके लिए पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा पेंशनधारी चाहें तो जीवन प्रमाणीकरण का काम निकटवर्ती कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी करवा सकते हैं।
32 वर्षों से धरमंगज में हो रही सरस्वती पूजा, बना है आस्था का केंद्र यह भी पढ़ें
उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने प्रखंड के हर पंचायत में शिविर के आयोजन के लिए पंचायतवार तिथि निर्धारित कर दी है। पेंशनधारियों को उक्त अवधि में अपना आधार, बैंक खाता अथवा ई-लाभार्थी आइडी संख्या के साथ संबंधित शिविरों में जाकर निश्शुल्क जीवन प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण करा सकेंगे। बीडीओ ने बताया कि पेंशनधारी स्वेच्छापूर्वक अपने निकटवर्ती कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी अपना जीवन प्रमाणीकरण का कार्य करवा सकते हैं। पर इसके लिए उन्हें प्रति प्रमाणीकरण पांच रुपये का शुल्क कॉमन सर्विस सेंटर को देना होगा। उन्होंने कहा कि पेंशनधारी ने अगर जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराया तो उनके पेंशन का भुगतान बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में पेंशनधारियों के लिए यह जरूरी है कि वे निश्चित रूप से अपना जीवन प्रमाणीकरण करवा लें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस