समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सांसद सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सांसद ने सड़क दुर्घटना रोकने को कई प्रस्ताव दिए। इसमें सबसे अहम जसोइया मोड़ से महाराणा प्रताप चौक तक फ्लाई ओवर बनाने का प्रस्ताव लाया गया। इसके अलावा शहर में पुरानी जीटी रोड के किनारे बने नाला को तोड़कर सड़क चौड़ीकरण करने, जीटी रोड पर कामा बिगहा, देव मोड़, शिवगंज, खिरियांवां मोड़, चतरा मोड़ समेत अन्य दुर्घटना संभावित जगहों पर यू टर्न बनाने का प्रस्ताव सांसद ने दिया।
सांसद ने कहा कि दुर्घटना रोकने के लिए सड़क पर जांच अभियान चलाना होगा। लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने की बात कही। सांसद ने डीएम राहुल रंजन महिवाल से कहा कि उक्त सभी प्रस्ताव को तैयार कर राज्य सरकार एवं एनएचएआइ को भेजे कार्य कराने का प्रयास करेंगे। जीटी रोड बभंडी मोड़ के पास दुर्घटना रोकने के लिए संकेतक बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया। एसपी दीपक वर्णवाल ने दुर्घटना कम करने को लेकर अपने सुझाव दिए। डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि बैठक में डीएम के द्वारा कई निर्देश दिए गए हैं। अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। सड़क सुरक्षा के क्रिया-कलापों की निगरानी रखी जाएगी। दुर्घटना के कारणों की पहचान कर उसका अध्ययन किया जाएगा। गति सीमा पर लगाम लगाई जाएगी। सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा दिया जाएगा। एडीएम सुधीर, नप अध्यक्ष उदय गुप्ता के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
चादर मिलते ही गरीबों के चेहरे खिले यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस