अब इस वायरस से उड़ी दुनिया की नींद, क्या भारत पर भी है इसका खतरा?

इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस का कहर अभी दुनिया से समाप्त भी नहीं हुआ कि अब चीन से ही एक नया वायरस सामने आया है। इससे वहां पर एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। हंता नाम के इस वायरस से वहां पर कई लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं। अब यहीं सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि क्या हंता वायरस का प्रभाव भी कोरोना की तरह ही भारत पर भी पड़ सकता है?


कोरोना वायरस को हराने के लिए भारत को मिली बड़ी सफलता, इस किट से...
वैसे तो ये हंता वायरस नया नहीं है। इसके मामले पहले भी आ चुके हैं। खबरों के अनुसार साल 2008 में हंता वायरस भारत में तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में फैला था। उस वक्त इस वायरस की चपेट में इरुला समुदाय के 28 लोग आ गए थे। वहीं साल 2016 में इस वायरस के कारण मुंबई में एक 12 वर्षीय लडक़े की मौत हो गई थी।

बताया जा रहा है कि हंता वायरस वैसे तो किसी व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति चूहों, मूत्र आदि को छूने के बाद आंखों, नाक और मुंह को छूता है, तो उसके शरीर में इस वायरस के आने की संभावना बन जाती है।

अन्य समाचार