खतरनाक कोरोना वायरस इंसानों में कैसे फैला, पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इस पहेली को सुलझाने में लगे हुए हैं। चीन में कोरोना वायरस फैलने के बाद कहा जा रहा था कि चमगादड़ से ही कोरोना वायरस मनुष्यों में पहुंचा, किन्तु फिर इसका शक आया पैंगोलिन पर।
न्यूज़ टरैक पर छपी खबर के अनुसार, 26 मार्च को जर्नल नेचर में प्रकाशित हुए एक अध्ययन में इस बात की पुष्टि हुई है कि कोविड-19 से मिलता-जुलता कोरोना वायरस पैंगोलिन जानवर में मौजूद है।
चमगादड़ के साथ ही कोरोना वायरस के परिवार से संक्रमित होने वाला पैंगोलिन इकलौता स्तनपायी जीव बन चुका है।
इस अध्ययन में स्पष्ट तौर पर यह तो नहीं निष्कर्ष नहीं निकाला गया है कि दुनिया भर में फैली मौजूदा महामारी के लिए पैंगोलिन ही जिम्मेदार है, किन्तु इसमें संकेत दिए गए हैं कि नए कोरोना वायरस के पैदा करने में इस जानवर की बड़ी भूमिका हो सकती है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, चमगादड़ों के कोरोना वायरस SARS-CoV के वाहक होने की सबसे अधिक संभावना है, किन्तु इंसानों में आने से पहले ये किसी अन्य प्रजाति में पहुंचा होगा।
यानी कोरोना वायरस चमगादड़ से पहले किसी जानवर में पहुंचा होगा और उस जानवर से इंसानों में। आपको बता दें कि पैंगोलिन एक संकटग्रस्त, विशाल और चींटी खाने वाला स्तनपायी है जो एशिया और अफ्रीका में पाया जाता है।