Coronavirus : दुबई में भारतीय ने क्वारंटाइन के लिए दान किया घर

दुबई स्थित फिनजा ज्वेलरी के संस्थापक और अध्यक्ष भारतीय व्यवसायी अजय शोभराज ने कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच क्वारंटीन (Quarantine) के लिए इस्तेमाल में लाने के लिए अपनी एक इमारत दान की है, ताकि इमारत का इस्तेमाल संक्रमित लोगों के इलाज के लिए क्वारंटीन सेंटर के रूप में किया जा सके.

गल्फ न्यूज के मुताबिक, दुबई हेल्थ अथॉरिटी (Dubai Health Authority) को 'टू सपोर्ट एंड गिव बैक टू द सिटी दैट केयर्स' टाइटल से लिखे एक लेटर में दुबई में 25 साल से रह रहे शोभराज ने इसे अपना घर बताते हुए कहा कि उन्होंने जुमेराह लेक टावर्स (Jumeirah Lake Towers) में पूरी तरह से सुसज्जित इमारत को महामारी के खिलाफ देश की पूरी तरह से एकीकृत रणनीति के लिए इस्तेमाल करने को लिए दान किया है.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
77,000 वर्ग फुट की इस इमारत में 400 लोग रह सकते हैं.
दुबई मीडिया कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, आवश्यक स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों को पूरा करने के लिए सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए इमारत को गहरी सफाई, स्वच्छता और एयर कंडीशनिंग सर्विसिंग सहित सभी आवश्यक रखरखाव से गुजरना पड़ा है.
अपने पत्र में, शोभराज ने कहा, "मेरा मानना है कि इस तरह के चुनौतीपूर्ण समय में, समुदाय के लिए एक साथ आना और इस महामारी को दूर करने के लिए हम जिस देश में रहते हैं, उसको सहयोग देना जरूरी है."
उन्होंने कहा, "मैं इस संकट के दौरान सरकार को अपनी सहायता की पेशकश करने शहर की मदद करने को लेकर बेहद खुश हूं जिसने पिछले 25 वर्षों से मेरी सफलता और विकास में योगदान देना जारी रखा है."
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कोरोना (COVID-19) के कारण तीन मौतौं के साथ अब तक 570 कन्फर्म मामले सामने आए हैं.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे
-IANS
Subscribe to us to always stay in touch with us and get the latest news about our company and all of our activities!
Powered by Veegam Software Ptv Ltd.

अन्य समाचार