चाय एक ऐसा पेय पदार्थ है जिसे अधिंकाश लोग पीना पसंद करते हैं. इसके शौकीन आजकल हर जगह मिल ही जाते हैं. अगर आप भी चाय पीने के शौकीन है तो चलिए बताते हैं आपको उससे जुड़ी हाल ही में हुई रिसर्च के बारे में.
दरअसल सिंगापुर में हुए एक रिसर्च में दावा किया गया है रोज चाय पीने वाले लोगों का दिमाग, चाय नहीं पीने वाले लोगों की तुलना में ज्यादा तेज काम करता है. इस बात का खुलासा पहले भी कई रिसर्च में हो चुका है. इसके पीछे का कारण ये है कि दिमाग के व्यवस्थित रहने का हर हिस्सा दिमाग की प्रतिक्रिया से जुड़ा हुआ है.
चाय को लेकर पहले भी कई बार रिसर्च की जा चुकी है. पहले की गई रिसर्च से ये साबित होता है कि चाय पीना सेहत के है तो फायदेमंद है. य न केवल हमारे मूड/मिजाज में सुधार करता है, बल्कि दिल और नसों संबंधी बीमारी से भी बचाता है.