कोविड-19 की महामारी और लॉकडाउन के दौरान आर्थिक मोर्चे पर एक अच्छी खबर आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 17 अप्रैल को समाप्त हुए हफ्ते में 3.09 अरब डॉलर बढ़कर 479.57 अरब डॉलर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों से ये जानकारी सामने आई है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 1.81 अरब डॉलर बढ़कर 476.47 अरब डॉलर हो गया था। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार करीब 62 अरब डॉलर बढ़ा है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 6 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा का भंडार 5.69 अरब डॉलर बढ़कर 487.23 अरब डॉलर पर पहुंच गया था, जोकि अब तक का रिकार्ड है। बता दें कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार करीब 62 अरब डॉलर बढ़ा है। वहीं, इस हफ्ते के दौरान स्वर्ण भंडार 1.54 अरब डॉलर बढ़कर 32.68 अरब डॉलर हो गया है। इसके अलावा देश का आईएमएफ में मुद्रा भंडार 3.58 अरब डॉलर के पिछले स्तर पर बना हुआ है।