- लॉकडाउन के दौरान 54 फीसद कोर्स कराए गए कंप्लीट
संवाद सुत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज) : लॉकडाउन की छुट्टियों में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो, इसके लिए राज्य सरकार के विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग के सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के निर्देश पर संबद्ध राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज ने भी जरूरी उपाय किए गए हैं। ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत चुरली हाट में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के द्वारा ऑनलाइन अध्ययन सामग्री अपलोड कर विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है। विद्यार्थी भी ऑनलाइन उपलब्ध सामग्री के माध्यम से अनुभवी शिक्षकों का लेक्चर सुन कर अध्ययन में जुटे हैं। साथ ही विभिन्न वाट्सएप ग्रुप के जरिए विद्यार्थियों की समस्याओं और दुविधाओं का समाधान किया जा रहा है।
इस संबंध में प्राचार्य रवि कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देश पर विभिन्न ब्रांच के विद्यार्थियों की मदद के लिए ऑनलाइन अध्ययन सामग्री अपलोड की गई है। अध्ययन सामग्री को कॉलेज के 17 प्राध्यापकों व सात प्रयोगशाला सहायक व अनुदेशकों की ओर से वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थियों की विषय संबंधी दिक्कतों का समाधान किया जा रहा है। ऑनलाइन स्टडी पर जोर दिया जा रहा है ताकि सिलेबस पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए यूट्यूब लिक, वीडियो कॉफ्रेंसिग एप, लार्क, गूगल क्लासरूम, वाट्सएप आदि की मदद ली जा रही है। वर्चुअल लैब व एनीमेशन के जरिए प्रायोगिक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संस्थान में लॉकडाउन के दौरान 54 प्रतिशत पाठ्यक्रम की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जा चुकी है और कुल 88 फीसदी पाठ्यक्रम की समाप्ति भी हो चुकी है। अगले हफ्ते तक कोर्स कंप्लीट कर लिया जाएगा। 30 मार्च से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू किए जाने के बाद लगभग 75 फीसद विद्यार्थियों ने भाग लिया। ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान ऑनलाइन टेस्ट व एसेसमेंट भी कराए गए हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस