सबलपुर पछियारी से सामने आया कोरोना का दसवां पॉजिटिव मरीज

- पहले से संक्रमित वृद्ध का पुत्र है दसवां मरीज, आइसोलेशन केंद्र में कराया गया भर्ती

जागरण संवाददाता, छपरा : जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। संक्रमित दसवां मरीज सोनपुर के सबलपुर गांव का है। कई दिन पहले पॉजिटिव पाए गए 62 वर्षीय वृद्ध का पुत्र है। गत 30 अप्रैल को उसके पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके परिवार के सभी सदस्यों का भी सैंपल लिया गया था। रविवार की रात पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यहां सख्ती बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन संक्रमित युवक के संपर्क में आनेवाले लोगों के साथ उसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है। उसके घर को फिर से सैनिटाइज्ड किया जा रहा है।
संक्रमितों के पहले-दूसरे लाइन वाले 285 की रिपोर्ट आई निगेटिव यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि अभी तक दस पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं। इनमें से इसुआपुर के चांदपुरा निवासी युवक तथा रिविलगंज के इनई में गुजरात से आई किशोरी स्वस्थ हो चुकी है। दोनों की तीसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं जिले के अन्य आठ मरीजों में इंजीनियरिग कॉलेज आपदा राहत केंद्र से पॉजिटिव पाए गए तीन को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। सोनपुर के सबलपुर निवासी 62 वर्षीय वृद्ध, बनियापुर के नजीबा गांव की महिला, मांझी के सरयूपार निवासी पुरुष तथा अमनौर के भागवतपुर निवासी एक मरीज पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है। इस बीच रविवार को सोनपुर के सबलपुर गांव से पाए गए पॉजिटिव युवक को सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड भेजा गया है। इसुआपुर के चांदपुरा निवासी युवक तथा रिविलगंज के इनई की किशोरी का तीसरा जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। मालूम हो कि मुफ्फसिल थाने के नैनी और बसाड़ी गांव पहुंचे दोनों पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी पर वापस लौटने के बाद जांच के दौरान कैमूर में पॉजिटिव पाए गए। उन्हें भभुआ के ही आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति :
प्रखंड - गांव - पुरूष/महिला - तिथि
इसुआपुर - चांदपुरा - पुरुष - 3 अप्रैल
अमनौर - भागवतपुर - पुरुष - 24 अप्रैल
रिविलगंज - इनर्द - महिला - 25 अप्रैल
छपरा सदर - नैनी - पुरुष - 25 अप्रैल
छपरा सदर - बसाड़ी - पुरुष - 25 अप्रैल
मांझी - सरयूपार - पुरुष- 27 अप्रैल
छपरा सदर - राहत केद्र - पुरुष - 28 अप्रैल
छपरा सदर - राहत केंद्र - महिला - 28 अप्रैल
सोनपुर - सबलपुर - पुरुष - 30 अप्रैल
बनियापुर - नजीबा - महिला - 30 अप्रैल
छपरा सदर - राहत केंद्र - महिला - 2 मई
सोनपुर - सबलपुर - पुरुष - 3 मई
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार