कोटा से आए छात्र छात्राएं रहेंगे होम क्वारंटाइन में

- संदिग्ध लक्षण वाले छात्र रहेंगे प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वारंटाइन कैंप में संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : कोटा से दो ट्रेन छात्र छात्राओं को लेकर बेगूसराय जिला के बरौनी जंक्शन पहुंचा। जहां से मुंगेर जिला प्रशासन नौ बसों के माध्यम से सभी छात्रों को लेकर जिला की सीमा बापू प्रवेशिका उच्च विद्यालय में बने मुख्य चेक पोस्ट पर पहुंचे। जहां विभिन्न प्रखंडों के लिए बने क्वॉरंटाइन कैंप में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद भेजा गया। कोटा से आए सभी छात्रों को होम क्वारंटाइन में भेजा जाएगा। इसके पहले उनके हाथ पर मोहर लगाया जाएगा । वहीं, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा छात्रों को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। वहीं, चिकित्सक की टीम द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर छात्रों को आवश्यक जानकारी दी जाएगी। वहीं, छात्रों के समक्ष अभिभावक से होम क्वारंटाइन का अनुपालन करने का शपथ पत्र भी लिया जाएगा। इधर कोटा से जब आधा दर्जन से अधिक छात्र अपने घर जमालपुर पहुंचे तो माता-पिता के चेहरे खुशी से खिल उठे। अपने जिगर के टुकड़े को सीने से लगाकर पहले जी भर कर खुशी के आंसू बहाए। इसके बाद राज्य सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।

खड़गपुरवासी शारीरिक दूरी के पालन के प्रति बेपरवाह यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार