बच्चों को मिलने वाले एमडीएम की राशि में हुई वृद्धि

कैमूर। एमडीएम योजना के अंतर्गत अब बच्चों को और बेहतर भोजन सरकार उपलब्ध कराएगी। सरकार बच्चों को दिए जाने वाले एमडीएम की राशि में वृद्धि की है। नए परिवर्तन के अनुसार अब वर्ग 1 से लेकर 5 तक के बच्चों को 4.97 रुपये तथा वर्ग 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं को 7.45 रुपये दिया जाएगा।

ज्ञात हो कि कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर केंद्र सरकार द्वारा देश में लॉकडाउन किया गया है। इसके चलते इन दिनों विद्यालय बंद है। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के खाते में राशि नहीं भेजी गई हैं।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम ने कहा कि सरकार द्वारा परिवर्तित की गई राशि के अनुसार ही छात्र-छात्राओं को एमडीएम उपलब्ध कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पहले वर्ग एक से पांच तक के छात्र छात्राओं के लिए 4.48 रुपये तथा वर्ग 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं के लिए 6. 71 रुपये के हिसाब से राशि का भुगतान किया जाता था।
क्या है एमडीएम का मेन्यू
सोमवार-चावल, मिक्स दाल, हरी सब्जी
मंगलवार- जीरा राइस व आलू सोयाबीन की सब्जी
बुधवार- हरी सब्जी के साथ खिचड़ी और चोखा तथा मौसमी फल
गुरुवार - चावल, मिक्स दाल, हरी सब्जी
शुक्रवार- पुलाव, काबली चना, सलाद, एक अंडा या फल
शनिवार - सब्जी के साथ खिचड़ी और चोखा तथा मौसमी फल
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार