मछली व्यवसायी से हुई लूट की प्राथमिकी सदर थाना में एक वर्ष बाद दर्ज

हाजीपुर। सदर थाना की पुलिस एक बार फिर अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में है। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी कई मामले ऐसे आए जब सदर थाना की पुलिस की काफी किरकिरी हो चुकी है। एक मामला फिर सुर्खियों में है। लूट की वारदात के एक साल बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सदर थाना क्षेत्र के पहेतिया गांव के भोनू सहनी के पुत्र शिव कुमार लालगंज थाना क्षेत्र के जागोडीह पेठिया से 30 मार्च 2019 को मछली बेचकर अपनी बाइक से घर लौट रहा था। वह करीब 9 बजे रात्रि में अपने गांव में ही स्थित ललित राय की चिमनी के निकट पहुंचा था कि वहां पहले से घात लगाकर बैठे पहेतिया गांव के ही लालबाबू सहनी के पुत्र सुदामा सहनी, सत्तन सहनी के पुत्र प्रमोद सहनी, परशुराम सहनी के पुत्र संतोष सहनी तथा श्रवण सहनी के पुत्र पूजन सहनी ने उसे घेर लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता उन लोगों ने लाठी-डंडे तथा लोहे के रॉड से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस दौरान इन लोगों ने उससे 25 हजार रुपये नकद तथा 49 हजार रुपये की सोने की चेन लूट लिया। स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान 1 अप्रैल 2019 को नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अशोक त्रिवेदी द्वारा उसका फर्द बयान लिया गया तथा इसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए उसी दिन सदर थाना को भेज दिया गया। इस मामले की प्राथमिकी करीब एक वर्ष 22 दिन बीतने के बाद सदर थाना में दर्ज कर ली गई है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार