17 तक वर्चुअल कोर्ट से होगा न्यायिक कार्य

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने के आलोक में जिला न्यायालय के तीनों विधिज्ञ संघों ने 17 मई तक न्यायिक कायरें से अलग करने का निर्णय लिया है। इस दौरान अधिवक्ता सिर्फ वर्चुअल कोर्ट में ही ऑनलाइन न्यायिक कार्य करेंगे। इस बाबत रोहतास जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष कन्हैया पांडेय, रोहतास बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विनी सिन्हा व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कमल बहादुर ने बुधवार को अपने-अपने बार संघों द्वारा लिए गए निर्णय से जिला जज राजेन्द्र प्रताप सिंह को अवगत करा आवेदन भी दिया। जिला जज ने बार संघो के आवेदन को स्वीकार कर लिया है।

जन औषधि केंद्रों पर मिलेंगी महिलाओं से जुड़ी 40 दवाएं यह भी पढ़ें
बताते चलें कि पूर्व में भी सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के समर्थन में तीनों बार संघों ने संयुक्त रूप से सरकार के निर्णय के साथ रखने का फैसला लिया था। वहीं बार द्वारा सभी अधिवक्ताओं से उनके वाहनों का रजिस्ट्रेशन संख्या व मोबाइल नंबर मांगा गया है, जिससे यह आकलन किया जाए की कुल कितनी गाड़िया हैं और लॉकडाउन हटने के बाद उनके लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा सके।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार