21 दिनों तक रहना है, कोई असुविधा नहीं होगी

खगड़िया। राष्ट्रीय उच्च विद्यालय गोगरी व मध्य विद्यालय श्रीशिरनियां स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासियों के बीच अपर एसडीओ चंद्रकिशोर सिंह ने किट का वितरण किया। जिसमें गंजी, गमछा, साबुन, बर्तन, बाल्टी, आइना, कंघी, टूथपेस्ट सहित कुल 16 सामान थे। अपर एसडीओ ने प्रवासियों से कहा कि 21 दिनों तक यहां रहना है। सरकार की ओर से खाने-पीने, रोशनी आदि के समुचित प्रबंध किए गए हैं। बोले, लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। शारीरिक दूरी बनाकर रहें। मास्क पहनें। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास, अंचलाधिकारी कुमार रविद्रनाथ, प्रधानाध्यापक प्रभाकर ठाकुर, राजस्व कर्मचारी राजीव कुमार, दिनेश दास, शिक्षक सुरेश प्रसाद आदि मौजूद थे।



Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार