भवानीपुर में आंधी से बिजली पोल गिरा, आपूर्ति बाधित

पूर्णिया। प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की संध्या आए भीषण आंधी ने एक फिर गरीबों के ऊपर कहर बरपा दिया है। जिसमें बिजली विभाग को भी नुकसान हुआ है। तेज हवा के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है। सोमवार को आए इस भीषण तूफान से विद्युत विभाग के 33 हजार वोल्टेज के करीब 12 पोल के तार सहित 4 पोल टूट गए। वहीं कितने गरीबो के घर के ऊपर लगे टीन उजड़ कर कही दूर जा गिरा। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 33 हजार वोल्टेज के तार टूटने से बिजली 24 से 48 घटे बिजली बाधित हो सकती है और अगर ज्यादा दिक्कत हुई तो तीन दिनों तक बिजली आने की संभावना नहीं है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि अभी पूरी जगह जांच नहीं किया जा सका है। अगर बिजली में फाल्ट इतना ही होगा तो 24 घटे में चालू कर दिया जाएगा। वहीं इस भीषण आंधी में गरीबों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है एक तो कोरोना महामारी से पहले ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे खाने तक कि दिक्कत हो गई है तो दूसरी तरफ आंधी में घर का उजड़ना बड़ी समस्या बन गया है।

लॉज में चोरी करने वाला एक चोर साइकिल सहित गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार