यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी देने का आरोपी सिपाही गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ: सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी देने के आरोपी सिपाही को यूपी पुलिस की स्पेश टीम ने नालंदा पुलिस के सहयोग से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बिहार पुलिस के जवान को रविवार की रात दीपनगर थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सिपाही यूपी के गाजीपुर जिला के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के रकसदा गांव निवासी तनवीर है। इन दिनों वह राजगीर थाना में तैनात था। जहां से उसे वन विभाग में प्रतिनियुक्त किया गया था। जानकारी के अनुसार आरोपी सिपाही ने 24 अप्रैल को अपने फेसबुक वॉल पर यूपी के सीएम को सार्वजनिक रूप से गोली मारने की धमकी दी थी। इस मामले में उत्तरप्रदेश के दिलदार नगर थाना में धनंजय सूर्यवंशी, विशाल पांडेय समेत अन्य लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। सिपाही ने लॉक डाउन के दौरान मस्जिद से अजान देने पर पाबंदी लगाए जाने पर सीएम को धमकी दी थी। प्राथमिकी के बाद यूपी पुलिस जांच में जुट गई थी। इसी दौरान पता चला कि धमकी देने वाला शख्स नालंदा में आरक्षी के पद पर तैनात है। हालांकि पुलिस पदाधिकारी आरक्षी के बारे में और जानकारी देने से बचते दिखे। पुलिस सूत्रों ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। कहा, यूपी पुलिस आरोपी को साथ लेती गई है। जमीन विवाद में पड़ोसी ने महिला को पीटा

डीजीपी का आदेश लागू कराने में हिलसा पुलिस विफल यह भी पढ़ें
संवाद सहयोगी, हिलसा : स्थानीय शहर के विद्यापुरी मोहल्ले में रविवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी ने महिला को पीटकर जख्मी कर दिया। जख्मी महिला अपने बच्चों के साथ थाना पहुंचकर ऑडी पुलिस पदाधिकारी को अपनी व्यथा सुनाई। बताया जाता है कि उमेश राम की पत्नी शांति देवी को मोहल्ले के ही सुजय राम से जमीन विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज की। विरोध करने पर सुजय राम ने उमेश राम की पत्नी शांति देवी की पिटाई कर जख्मी कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार