नियंत्रण कक्ष की गई स्थापना

अररिया। प्रखंड कार्यालय में कोरोना वायरस को लेकर स्थापित नियंत्रण कक्ष को सक्रिय बनाया गया है। जिनके द्वारा जिला से बाहर या अन्य प्रांतों से आने वालों की प्राप्त सूचना से पीएचसी कुर्साकांटा समेत सबंधित पदाधिकारी को अपडेट किया जाता है।

यह जानकारी देते कार्यपालक सहायक रूबी कुमारी ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में प्रवासी मजदूर या अन्य संक्रमित जिला से आ रहे लोगों की जानकारी ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों द्वारा सूचना दी जाती है उन्हें सबंधित कार्यालय को भेजा जाता है । उन्होंने बताया कि मिली सूचना के आधार पर ही प्रवासी मजदूर या छात्रों को मोबाइल मेडिकल टीम व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उन्हें कवारंटाइन सेंटर भेजा जाता है । जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का यह दायित्व बनता है कि बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति की सूचना नियंत्रण कक्ष या स्थानीय प्रशासन को अविलंब दें। नियंत्रण कक्ष में बीसी सुभाष गुप्ता, स्वच्छताग्रही पूनम भारती, रविद्र कुमार मंडल, विजय कुमार व अन्य शामिल हैं।
मां की हाथों से बने खाना से नहीं ऊबता है मन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार