लॉकडाउन में वसूले गए 32 लाख जुर्माना

खगड़िया। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन के दौरान कानून का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा अब तक 3087 वाहनों को जब्त किया गया है। जिसके चालकों से अब तक 32.18 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए गए हैं। सोमवार को लॉकडाउन-तीन के पहले दिन विभिन्न थाना की पुलिस द्वारा 75 वाहनों को जब्त किया गया। जिसके चालकों से 77 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए गए। अब तक पुलिस द्वारा लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में 52 केस दर्ज किए जा चुके हैं। इधर, लॉकडाउन-तीन में भी पुलिस वायरस से बचाव को लेकर सख्त रही। बिना अनुमति व बेवजह घर से निकलने वालों पर पुलिस की सख्ती दिखी। डीएम आलोक रंजन घोष व एसपी मीनू कुमारी द्वारा कई क्षेत्रों का दौरा किया गया और लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई। कई क्वारंटाइन सेंटर का भी जायजा लिया गया। रोको, टोको अभियान जहां जारी था, वहीं लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर कई जगहों पर पुलिस द्वारा उठक-बैठक करवाई गई। शहर के राजेंद्र चौक पर पुलिस की खास चौकसी दिखी। थानाध्यक्ष अविनाश चंद्र के नेतृत्व में दारोगा पवन कुमार व अन्य द्वारा रोको-टोको अभियान जारी था। गंगौर ओपी क्षेत्र में भी अध्यक्ष परेंद्र कुमार के नेतृत्व में जलकौड़ा से लेकर बेला सिमरी व रानीसकरपुरा तक गश्त किया गया। चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष सुबोध पंडित, मुफस्सिल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, अलौली थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, मोरकाही थानाध्यक्ष राजीव कुमार, मानसी थानाध्यक्ष संजय विश्वास के नेतृत्व में भी सुदूर गांवों में गश्त तेज किया गया। इसी तरह पसराहा, महेशखूंट, चौथम, बेलदौर, गोगरी, परबत्ता समेत अन्य थानों की पुलिस द्वारा भी रोको-टोको अभियान चलाया गया। लोगों से बार-बार अपील की जाती रही कि वे बेवजह घर से नहीं निकलें। लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करें। कोई दूसरे प्रदेश से सीधे घर आ गया हो तो इसकी त्वरित सूचना पुलिस को दें। कोट

21 दिनों तक रहना है, कोई असुविधा नहीं होगी यह भी पढ़ें
इस जानलेवा वायरस से बचाव को लेकर प्रभावी तरीका शारीरिक दूरी बनाए रखना है। अति आवश्यक काम होने पर ही लोग घर से निकलें। घर से निकलने पर वे मास्क जरूर पहनें। सरकार व प्रशासन लोगों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से चौकस है। लॉकडाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी।
मीनू कुमारी, एसपी, खगड़िया

भैंसा ने बालक को कुचला, मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार