तीन दिन में सहरसा पहुंचे 336 मजदूर

सहरसा। रविवार से मंगलवार तक जिले में अन्य राज्यों से 336 मजदूर सहरसा पहुंचे। इन मजदूरों की स्क्रीनिग और निबंधन पश्चात खाना खिलाकर संबंधित प्रखंड के क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, अबतक नवहट्टा प्रखंड के 22, सौरबाजार प्रखंड के 17, सोनवर्षा प्रखंड के 33, महिषी प्रखंड के 13, सत्तरकटैया प्रखंड के दस, कहरा के 18, सलखुआ के 84, सिमरीबख्तियारपुर के 22, बनमा इटहरी के 42 और पतरघट प्रखंड के 46 प्रवासियों को संबंधित प्रखंड के क्वारंटाइन केंद्र में भेजा गया, जबकि दूसरे जिला के 29 प्रवासियों को संबंधित जिला भेज दिया गया।
बारिश ने बिगाड़ा क्वारंटाइन सेंटर का इंतजाम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार