एसपी से छह आरोपितों को आइसोलेशन वार्ड से ले जाने का अनुरोध

संवाद सहयोगी, लखीसराय : लखीसराय थाना की पुलिस ने16 अप्रैल को विभिन्न मामले के छह आरोपित को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका को लेकर सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था। इस दौरान सभी आरोपितों का कोरोना जांच को लेकर स्वाव का सैंपल लेकर पटना भेजा गया। कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच रिपोर्ट आने पर सभी आरोपित की रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। सभी आरोपितों को आइसोलेशन में रखे जाने की अवधि 30 अप्रैल को ही पूरी हो गई। जिसके बाद सदर अस्पताल प्रशासन के बार-बार आग्रह के बाद भी लखीसराय थाना की पुलिस आरोपितों को आइसोलेशन वार्ड से नहीं ले जा रही है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक एवं डालसा के सचिव को पत्र भेजकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती छह आरोपितों को आइसोलेशन वार्ड से ले जाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया है।

बड़हिया प्रखंड क्षेत्र में कई लोगों का आशियाना क्षतिग्रस्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार