बाहर से आए 23 प्रवासियों में मात्र तीन लोग ही गए क्वारंटाइन सेंटर

प्रखंड क्षेत्र में प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। कोरोना महामारी को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान घर आने वाले 23 प्रवासियों में तीन को ही अब तक क्वारंटाइन के लिए भेजा जा सका है। वह भी मंगलवार को। जबकि चार दिनों से प्रखंड के विभिन्न गांवों म़ें हैदराबाद व मुंबई से लोग आ गए हैं। इनको क्वारंटाइन के लिए सेंटर पर नहीं भेजने से गांव के लोग सशंकित हैं। वे लोग लगातार इसको लेकर कंट्रोल रूम व बीडीओ को अवगत करा रहे हैं। फिर भी अधिकारी तत्परता नहीं दिखा रहे हैं। जिसके चलते थर्मल स्क्रीनिग के बाद प्रवासी घर लौट जा रहे हैं। जबकि सरकार ने फरमान जारी किया है कि जांच के बाद सभी प्रवासियों को प्रखंड मुख्यालय में 15 दिन क्वारंटाइन कराना है। लेकिन रामगढ़ प्रखंड में विभिन्न जगहों से 17 लोग चार दिनों के अंदर रामगढ़ आए हुए हैं। लेकिन इनमें मंगलवार को तीन लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में भेंजा जा सका। शेष अब भी गांव में ही है। जबकि इन लोगों को किसी न किसी बहाने रेफरल अस्पताल में जांच के लिए ले आया गया था। थर्मल स्क्रीनिग कर उनके शरीर के तापमान की जांच कर डॉक्टर प्रखंड के पदाधिकारियों को इसकी सूचना भी दिए। लेकिन अधिकारियों द्वारा दिलचस्पी नहीं दिखाने से ये सभी लोग अपने घर चले गए। जो कोरोना संक्रमण को फैलाने में मदद कर सकता है। इस बाबत सीओ सह प्रखंड आपदा प्रभारी हेमेंद्र कुमार ने बताया कि एक सेंटर कस्तूरबा विद्यालय में 40 लोगों को ठहरने का प्रबंध हुआ है। लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचाना पंचायत प्रतिनिधि का कार्य है। आकर लोग चले जा रहे हैं तो मुखिया थाना को सूचना दें।

पंद्रह दिन साइकिल चलाकर हैदराबाद से कुदरा पहुंचे पांच प्रवासी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार