डीएम साहब जन सुविधाओं पर रखिएगा ध्यान

जहानाबाद : देखिएगा बाहर से जिले के लोग आ रहे हैं उन्हें कोई परेशानी नहीं हो। आवागमन के लिए बढि़या इंतजाम हो। और मनरेगा में लोगों को काम मिल है? सात निश्चय का काम चल रहा है? मंगलवार को कुछ अंदाज में सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिलाधिकारी और उप-विकास आयुक्त जहानाबाद जिले में लॉकडाउन का हाल पूछा।

डीएम नवीन कुमार और डीडीसी मुकुल कुमार गुप्ता से कोरोना महामारी से निपटने के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य के साथ विकास कार्यों की जानकारी ली। संवाद के दौरान मनरेगा, सात निश्चय योजना, नए राशन कार्ड का निर्माण की स्थिति जल जीवन हरियाली , गेहूं की खरीदारी के बारे में जानकारी ली गई। बारिश से किसानों की हुई फसल क्षति और उसके क्षतिपूर्ति के लिए उठाए जा रहे कदम के बारे में सांसद ने पूछा। सांसद ने जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस की टीम जिले में बेहतर काम कर रही। जिले में बाहर से आने वाले प्रवासी लोगों और छात्र-छात्राओं को क्वारंटाइन सेंटर में कोई परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखने की जरूरत है। बाहर से आए लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इस पर नजर रखा जाए। जिलाधिकारी से सांसद ने कहा कि सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए माल ढुलाई का इंतजाम करने की जरूरत है ताकि खेत में बर्बाद नहीं हो। जिले में वज्रपात से तीन लोगों की मौत पर संवेदना प्रकट करते हुए सांसद ने पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा देने की बात कही ।
प्रशासन आंख मूंदे बैठा, सब्जी मंडी में भीड़ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार